उत्तराखंड
10 वीं में खुशबू नैनवाल ने 92.4 फ़ीसदी अंक और रिदिमा ने 90.6 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
गरमपानी – उत्तराखंड बोर्ड की ओर से शनिवार को 10 वीं व 12वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। जिसमें राजकीय इन्टर कॉलेज खैरना की छात्रा खुशबू नैनवाल ने 92.4 फीसद अंको से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
खुशबू के पिता पुष्कर नैनवाल बेंगलुरु के निजी कंपनी में कार्यरत है और माता गृहणी है। खुशबू ने बताया की वह रोजाना ऑनलाइन पढ़ाई करती थी। और कोई भी क्लास मिस नहीं करती थी।
साथ ही खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है।
वहीं दूसरी ओर राजकीय इन्टर कॉलेज की छात्रा रिदिमा तिवारी ने 10वी में 90.6 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रिदिमा तिवारी के परिजन हल्द्वानी में रहते है। और वह अपने मामा के साथ गरमपानी में रह कर पढ़ाई करती है।
रिदिमा ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है। वही रिदिमा तिवारी ने बताया की वह आगे चलकर एयर फोर्स जॉइन कर देश की सेवा करना चाहती है।
क्षेत्र के ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने छात्राओं की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।