उत्तराखंड
सैनिक स्कूल घोडाखाल घोडाखाल के पूर्व छात्र मेजर अरुण कुमार पांडे को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
भवाली – स्वतंत्रता दिवस पर सैनिक स्कूल घोडाखाल के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई हैं। विद्यालय के पूर्व छात्र मेजर अरुण कुमार पांडे को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें की 9 जून 2020 को मेजर अरुण कुमार पांडे की जम्मू – कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। जिसमें उनकी टीम ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था जिसके लिए मेजर अरुण कुमार पांडे शौर्य चक्र से सम्मानित हुए। मेजर पांडे को उनके अतुल्य नेतृत्व एवं अद्वितीय साहस के लिए शौर्य चक्र वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु चयनित किया गया।
मेजर सतीश कुमार गुप्ता (2002 – 2009) को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में, आतंकियों को साहस एवं वीरता से विफल करने के लिए ‘सेना मेडल’ दिया जाना स्वीकृत किया गया। विद्यालय प्रधानचार्या कर्नल डॉ. स्मिता मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा 144 गैलैण्टरी अवार्ड स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें सैनिक स्कूल के भूतपूर्व छात्रों को भी उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया है।
विद्यालय के एक अन्य भूतपूर्व छात्र डिप्टी एस. पी. श्री प्रवीण चौधरी (1977 – 1984) को गुजरात पुलिस में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में श्री चौधरी बनासकांठा, गुजरात में नियुक्त हैं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कर्नल (डॉ) स्मिता मिश्रा, उप प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी. रमेश कुमार एवं समस्त विद्यालय परिवार ने गर्व एवं हर्ष व्यक्त कर छात्रों को शुभकामनाएँ दीं हैं।