उत्तराखंड
बिना मास्क घूमने पर टोका तो महिला ने की पुलिस से अभद्रता।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – दिल्ली से नैनीताल घूमने आई एक महिला को तल्लीताल पुलिस ने जब मास्क पहनने के लिए टोका। टोकने के कारण महिला ने पुलिस से अभद्रता करनी शुुुुरू कर दी और खुद को मीडियाकर्मी बताकर पुलिसकर्मियों को दिल्ली जाकर सबक सिखाने की धमकी देने लगी। जिस पर पुलिस ने सुभाषनगर दिल्ली निवासी नूपुर के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की।
पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार को एसओ विजय मेहता और अन्य पुलिसकर्मी तल्लीताल चौकी पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क के घूम रही एक महिला को पुलिस ने जब मास्क पहनने के लिए टोका तो वह पुलिस से बहस करने लगी और अभद्रता पर उतारू हो गई। जब पुलिस ने महिला पर चालानी कार्रवाई करने की बात की तो वह खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए पुलिस से उलझने लगी। जिसके बाद महिला को पुलिस थाने ले आई।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि महिला के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई।