उत्तराखंड
भू कानून में संशोधन लाने के सम्बंध में विधानसभा सचिव को दिया पत्र ।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – विधायक संजीव आर्य ने राज्य में भू कानून में संशोधन लाने के सम्बंध में विधानसभा सचिव को पत्र दिया। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया बाहरी राज्यों के पूंजीपतियों द्वारा उत्तराखंड में बेरोकटोक भूमि का क्रय मनमाने ढंग से किया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड के छोटे किसान अपनी भूमि से बेदखल हो रहे हैं। और बिचौलिए एवं भूमाफिया प्रदेश में निर्धन निवासियों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा भविष्य में भी यदि इसी प्रकार से जमीनों का विक्रय होता रहा तो पर्वतीय क्षेत्र में युवाओं को कृषि बागवानी, मौन पालन, पुष्प उत्पादन, पशुपालन, डेयरी,फल व सब्जी, उत्पादन जैसे रोजगार के लिए आवश्यक भूमि से वंचित होना पड़ेगा, बेरोजगारी बढ़ेगी और क्षेत्र में पलायन होगा।
संजीव आर्य ने विधानसभा सचिव से इस सम्बंध में तत्काल संज्ञान लेकर अंकुश लगाने के लिए भू कानून बनाने की आवश्यकता है।