Connect with us

उत्तराखंड

कुमाऊं पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने वर्चुअल माध्यम से ली अपराध समीक्षा की बैठक।

Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – कुमाऊँ पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला द्वारा बुधवार को नैनीताल में कुमाऊं के जनपदों की वर्चुअल माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर, प्रीति प्रियदर्शनी, पंकज भट्ट, अल्मोड़ा सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर, लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक, चम्पावत मौजूद रहे।
इस दौरान गोष्ठी में अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के अतिरिक्त जनपदों में लम्बित विवेचनाधीन अभियोग, वांछित अपराधी, बरामदगी, गिरफ्तारी, सम्मन वारण्टों की तामीली, लम्बित मालों के निस्तारण, वॉछित अभियुक्त के विरूद्ध की गयी कार्रवाई, सड़क दुर्घटना, यातायात व्यवस्था एवं नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी।
 वर्तमान में कोविड-19 के सम्बन्ध में सभी जनपद प्रभारियों को भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 इसके अतरिक्त आगामी त्यौहार मोहर्रम व रक्षा बन्धन के पर्व पर बजारों में भीड नियंत्रण, शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सतर्क दृष्टि रखने तथा मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया के संबन्ध में जारी किये गये एस.ओ.पी की समीक्षा करते हुए समस्त जनपद प्रभारियों को कढ़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया
साथ ही उपनिरीक्षक मदन लाल (थानाध्यक्ष) थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को  जुलाई माह में उनके द्वारा किये गये विशिष्ट कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं 1000 रुपए का नकद पुरूस्कार प्रदान कर मैन ऑफ द मंथ चुना गया।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page