Connect with us

उत्तराखंड

कुमाऊॅ मण्डल आयुक्त ने बैठक कर मंडल के लोक निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क योजना और राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों के कार्यो की समीक्षा ली।

Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल– कुमाऊॅ मण्डल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में मण्डल के लोक निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क योजना व राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों के कार्यो की समीक्षा एलडीए सभागार में आयोजित हुई।
 इस दौरान अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अल्मोड़ा में प्रथम चरण के 347 कार्य एंव द्वितीय चरण के 321 कार्य किये जा रहे है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत अल्मोड़ा 97 कार्य पूरे हो गए, 104 कार्य प्रगति पर, 51 कार्य अनारम्भ एंव 16  कार्यो की  निविदा पूर्ण कर ली गयी है।
उन्होने बताया कि कुछ कार्य वन भूमि हस्तान्तरण, स्थानीय विवादों के कारण लम्बित है तथा कुछ कार्य निरस्त भी किये जाने है। इसलिए कार्य प्रारम्भ नहीं किये जा सके।
इसी तरह जनपद बागेश्वर में कंल कार्य 237 है, जिसमें से 116 कार्य प्रथम चरण के एंव 122 कार्य द्वितीय चरण के है। द्वितीय चरण के कार्यो में से 37 कार्य पूरे हो गये, 44 कार्य प्रगति पर, 16 कार्य अनारम्भ, 4 कार्यो की निविदा पूर्ण, 10 कार्यो की तननीकी स्वीकृति प्राप्त एंव 2 कार्यो का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वन भूमि हस्तान्तरण के 12 कार्य सीए लैण्ड के कारण लम्बित है।
जिस पर आयुक्त ने चालू कार्यो को गति लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही वन भूमि हतास्तरण में लम्बित कार्यो के लिए जिलाधिकारी, वन विभाग एंव शासन से सम्पर्क कर निस्तारित कराने के निर्देश दिये।
अधीक्षण अभियंता पिथौरागढ ने बताया कि जनपद चम्पावत के अन्तर्गत कुल 366 है जिसमें से 60 कार्य प्रथम चरण के एंव 306 कार्य द्वितीय चरण के है। 100 कार्य पूरे हो गए हैं, 61 कार्य अपूर्ण तथा निर्माणधीन, 10 कार्य वनभूमि हस्तान्तरण से लम्बति एंव 195 कार्य अनारम्भ है। जिला योजना अन्तर्गत कुल कार्य 243 है, जिसमें से 141 कार्य शुरू नहीं हुए। जिनकी निविदा की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। राज्य योजना अन्तर्गत कुल कार्यो की संख्या 119 है, जिसमें से 16 कार्य पूरे हो गए, 21 कार्य प्रगति पर व 53 कार्य अनारम्भ है।
 इसी तरह जपनद पिथौरागढ में कंल कार्यो की संख्या 578 है जिसमें से 246 कार्य प्रथम चरण के एंव 332 कार्य द्वितीय चरण के है। 139 कार्य पूर्ण, 227 कार्य प्रगति पर, 93 कार्य वन भूमि से लम्बित एंव 119 कार्य अनारम्भ है। जिला योजना अर्न्गत 116 कार्य एंव राज्य योजना अन्तर्गत 378 कार्य है। जनपद में 4 प्रान्तीय खण्ड अस्कोट, बेरीनाग, डीडीहाट एंव पिथौरागढ़ है। अनारम्भ कार्यो की अधिकता के सम्बन्घ में पृच्छा करने पर अवगत कराया गया कि 35 कार्य जिला योजना के अनारम्भ है, जिनकी निविदा की प्रक्रिया की जा रही है। जिस पर आयुक्त ने निर्देश दिये कि कार्यो में प्रगति लाये तथा मासिक प्रगति से उन्हें भी अवगत कराया जाये।
  मुख्य अभियंता नैनीताल ने बताया कि जनपद में अन्तर्गत कुल कार्यो की संख्या 342 है, जिसमें से 74 कार्य पूर्ण हो गए हैं। 94 कार्य प्रगति पर है,  82 कार्य शुरू नहीं किए हैं। 75 कार्य वन भूमि से बाधित एंव 17 कार्यो की निविदा कर ली गयी है। वनभूमि यं बाधित 75 कार्यो में से 19 कार्यो की सैद्धाान्कि स्वीकृति प्राप्त व 9 कार्यो में विधिकत स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अवगत करसा कि सीए लैण्ड के कारण कार्य लम्बित है, भूमि की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, जिस के लिए
 शासन से वार्ता की गयी है। अवगत कराया कि जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के अन्तर्गत वर्कशॉप लाईन से एसबीआई होेते हुए मुखानी चौराहे तक नहर कवरिंग तथा मोटर मार्ग सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है। नहर कवरिंग का कार्य सिचांई विभाग द्वारा किया जाना है, तत्पश्चात कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
 अधीक्षण अभियंता उधमसिंह नगर ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत कुल कार्यो की संख्या 445 कार्य है, जिसमें से 270 कार्य राज्य योजना के है, जिसमें से 132 कार्य प्रगति पर, 86 कार्य पूर्ण किए गए हैं, 21 कार्य निविदा स्तर पर, 6 कार्य सर्वेक्षण स्तर पर एंव 25 कार्य अनारम्भ है। जिला योजना अन्तर्गत 67 कार्य किये जा रहे है, जिनमें से 36 कार्य पूर्ण किए गए हैं और  14 कार्य प्रगति पर है।
मण्डलायुक्त ने कार्यो की विस्तृत जानकारी लेने के उपरान्त कार्यो को समायावधि के अन्तर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये कि साथ ही कहा कि जिन घोषणा कार्यो के प्रस्ताव, डीपीआर अभी तक नहीं बने है उन्हें शीघ्रता से बनाकर शासन को भेजे।  ताकि उनमें धनराशि उपलब्ध हो सके।
बैठक में मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई सीम पाण्डे, लोनिवि डीके यादव, प्रमोद कुमार, अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह रावत, अनिल पांगती, डीएस ह्यांकी, जेपी गुप्ता, उपनिदेशक अर्थ एंव संख्या राजेन्द्र तिवारी मौजूद थे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page