उत्तराखंड
एक्टू व सीटू से जुड़ी आशा यूनियनों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकाला।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – एक्टू व सीटू से जुड़ी आशा यूनियनों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय नैनीताल पहुंचकर तल्लीताल गांधी चौक पर राज्य सरकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला।
आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने बताया कि एक्टू व सीटू से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बीते 23 जुलाई को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा था। लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई संज्ञान नही लिया गया। जिसके विरोध में आशाओ ने आज जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला।
साथ ही बताया की यदि आगामी 1 अगस्त तक सरकार ने आशाओं का आंगनबाड़ी कार्यकताओं की तरह मानदेय तय नहीं किया और साथ ही उनकी अन्य मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 2 अगस्त से आशाएँ कार्यबहिष्कार को बाध्य होंगी।
इस दौरान यशोदा देवी, दीपा कनवाल, इंदु बाला, अनिता आर्य, सुनीता आर्य, कुसुमलता सनवाल, हेमा आर्य, तुलसी बिष्ट, सुधा आर्य, गीता नैनवाल समेत अन्य आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।