उत्तराखंड
नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 10 हज़ार की ठगी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल– नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक के साथ नौकरी के नाम पर 10 हज़ार की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। पीड़ित युवक ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
पुलिस जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले मो. अली ने बताया की कुछ दिनों पूर्व उसके पास राजस्थान से राहुल गुप्ता नाम के व्यक्ति का कॉल आया था। राहुल ने उसे एक नौकरी का आश्वासन देते हुए नौकरी के नाम पर उसे रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने के साथ ही ₹10 हज़ार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने को कहा। जिस पर युवक ने नौकरी के लालच में आकर राहुल गुप्ता द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर पर ऑनलाइन माध्यम से ₹10 हज़ार रुपये जमा कर दिए।
जब मल्लीताल निवासी मो.अली द्वारा राहुल को दोबारा संपर्क किया गया तो उसका नंबर बंद आया। इसके बाद कई बार अली ने राहुल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद अली को ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ और उसने मल्लीताल कोतवाली में इस सम्बंध में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।साथ ही मामले को साइबर सेल को भी सौंप दिया गया है।