उत्तराखंड
कोरोना की तीसरी लहर के चलते अस्पताल के बच्चा वार्ड में बढ़ाई सुविधाएं।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर बच्चों के स्वास्थ्य को बेहद गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने चिकित्सा अधिकारियों को बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने एंव उनके तुरन्त उपचार को लेकर जनपद के सभी चिकित्सालयोें के बच्चा वार्ड में पर्याप्त बेड व सुविधाएं बढाने के निर्देश दिये हैं।
जिसके चलते गर्ब्याल ने बच्चों के त्वरित उपचार हेतु संसाधन बढ़ाने के साथ ही बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल के बच्चा वार्ड का सौन्दर्यकरण व बच्चों के मुताबिक फर्निशिंग कराया गया हैं।
उन्होंनेे कहा की अच्छे व साफ-सुथरे बेड के साथ ही बच्चों को उनके मनमुताबिक घर जैसा माहौल मिले इस हेतु वार्ड में कलाकृति एंव कलरफुल रंगरोगन किया गया है। उन्होंनेे कहा कि चिकित्सालय के सुदृढीकरण के साथ ही नया वार्ड निर्माण, मरम्मत , लिफ्ट लगाने एंव अन्य सौन्दर्यकरण कार्यों हेतु जिला प्रशासन द्वारा 1 करोड की धनराशि बीडी पाण्डे चिकित्सालय को दी गई हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने केे लिए जल्द ही 36 लाख रूपए की धनराशि अवमुक्त की जायेगी।