उत्तराखंड
लो वोल्टेज, हाई ड्रामा, आक्रोशित ग्रामीण।
Newsupdatebharat/ Report Jeevan Pandey
Lalkunwa – क्षेत्र में निरंतर हो रही बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया।
पिछले कई माह से क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से भी क्षेत्र में बिजली का संकट बना हुआ है। निरंतर चल रही इस समस्या से आक्रोशित ग्रामीण संगठित होकर विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और वहां सब स्टेशन का घेराव करते हुए नारेबाजी की ।
ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा निरंतर लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस कटौती एवं कम वोल्टेज से परेशान हो चुके हैं। उनके बिजली बल्ब एवं अन्य उपकरण चलने की स्थिति में नहीं है। और सरकार द्वारा बिलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी की जा रही है। साथ ही धान रोपाई के समय में बिजली कटौती के चलते नलकूप नहीं चल रहे हैं। जिससे किसान बर्बादी के कगार पर पहुंचे हुए है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विद्युत विभाग ने व्यवस्था नहीं सुधारी तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।