उत्तराखंड
कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और पेयजल ट्यूबवेल स्वीकृत हुए।
Newsupdatebharat/Report Rahul Singh Darmwal
Haldwani – वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी के साथ जलसंस्थान हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव, एस०डी०ओ रमाशंकर विश्वकर्मा, अवर अभियंता रजत कबडवाल ने उक्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के बाद कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा बजूनियाहल्दू, ग्राम पंचायत कमलुवागांजा, ग्राम पंचायत बच्चीनगर में नए ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और पेयजल ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने अपनी टीम के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और दर्जनों की संख्या में अपने-अपने क्षेत्रों से आए स्थानीय लोगों से पेयजल समस्या के संदर्भ में विस्तार पूर्वक विचार विमर्श कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बजूनियाहल्दू मनीष आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल, उप ग्राम प्रधान दिनेश उपाध्याय, ग्राम पंचायत सदस्य राजीव सुयाल, चन्दन देवका, दिनेश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन हैड़िया, घनश्याम सुयाल, ग्राम पंचायत कमलुवागांजा मेहता के ग्राम प्रधान मंजू गौड़, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पूरन सिंह गौड़, पूर्व ग्राम प्रधान बसंत दुर्गापाल, युवा भाजपा नेता प्रमोद बोरा, युवा भाजपा नेता मनोज पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश शर्मा, विशेष टाउनशिप सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन सिंह कैड़ा, सचिव संजीव पांडे, ग्राम पंचायत बच्चीनगर की ग्राम प्रधान प्रेमा रावत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह रावत सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जल संस्थान के आला अधिकारियों ने आश्वस्त किया है उक्त तीनों क्षेत्रों के पेयजल ट्यूबवेल ओवरहेड हेड टैंक की डी०पी०आर 15-अगस्त-2021 तक बनाकर जिलाधिकारी नैनीताल की संस्तुति प्राप्त कर शाशन को भेज दी जाएगी.
साथ ही कहा कि जल संस्थान का पूरा प्रयास रहेगा की 3 माह के अंदर उक्त ट्यूबवेलों का कार्य भी शुरू कर दिया जाए।