उत्तराखंड
प्रेगनेंट महिला को ला रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त। बड़ा हादसा होने से टला।
प्रेगनेंट महिला को ला रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त।
Newsupdate bharat / Report News source
हल्द्वानी– प्रेगनेंट महिला को ला रही आपातकालीन सेवा 108 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा काठगोदाम के हेड़ाखान मार्ग पर हुआ। घटना की जानकारी मिलती ही काठगोदाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं। एंबुलेंस इतनी क्षतिग्रस्त हो गई थी कि एंबुलेंस का आगे का हिस्सा काट कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने प्रेगनेंट महिला और उसके परिजनों को निजि वाहन से अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस से गर्भवती महिला को हेड़ाखान से हल्द्वानी उपचार के लिए लाया जा रहा था। तभी रास्ते में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बोल्डर से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई ।