उत्तराखंड
बाहरी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – रामगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने बहारी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए रामगढ़ ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप ढैला के नेतृत्व में एसडीएम प्रतीक जैन को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को रामगढ़ के ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप ढैला ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम उमागढ़ स्थित चाय के बगीचे में 172 नाली भूमि को किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा खुद की नानजेड-ए भूमि होना बताया जा रहा है। जबकि यह भूमि 1975 के अधिग्रहण कानून के तहत सरकार ने प्राप्त कर ली थी। जिसे 1976 में उद्यान विभाग को दे दिया गया था। तबसे उद्यान विभाग के द्वारा ही इस भूमि का संचालन किया जा रहा है। अब बाहरी व्यक्ति द्वारा आकर इस भूमि को अपना बताते हुए अवैध रूप से कब्जे की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उक्त भूमि की नापजोख और अन्य कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी स्तर से निर्देशित किया गया था।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, ग्राम प्रधान वसन्त साह, राजेन्द्र गुलाटी, सरपंच भुवन सिंह, धीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।