Connect with us

उत्तराखंड

पर्यटकों के साथ फिर वापस आ रहा है कोरोना, नैनीताल भ्रमण में आए दो पर्यटकों में संक्रमण की पुष्टि।

Newsupdatebharat/Report Seema Nath
नैनीताल – करोना की दूसरी लहर थोड़ा थमने के बाद कोविड-19 में छूट करने से इन दिनों लगातार नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसकों लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सचेत है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रसाशन लगातार नैनीताल के अलग अलग जगहों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की कोविड के रैपिड एंटीजन टैस्ट कर रही है। वहीं कोविड जांच के दौरान दो पर्यटक संक्रमित पाए गए। जिसके बाद जिला अस्पताल ने दोनों पर्यटकों को वापस घर भेज दिया गया।
आपको बता दें कि कोविड 19 दूसरी लहर अनलॉक होने के बाद से लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इसके मद्देनजर शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रसाशन नैनीताल शहर के अनेक स्थानों पर पर्यटकों, व्यपारियों समेत स्थानीय लोगों की कोविड जांच कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को भी विभाग ने नैनीताल के तल्लीताल चौराहे पर शिविर लगाकर 23 पर्यटकों के रैपिड एंटीजन टैस्ट किए । वहीं हरियाणा से आए तीन पर्यटकों की भी रैपिड एंटीजन जांच हुई। जिसमें दो पर्यटक 26 वर्षीय महिला व 39 वर्षीय पुरूष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल बीडी पांडे के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ केएस धामी ने बताया कि शिविर में कोविड जांच के दौरान दो पर्यटकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिन्हें अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद एम्बुलेंस द्वारा वापस घर भेज दिया है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page