उत्तराखंड
खुलेआम शराब पिलाने के कारण दुकान संचालक पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नगर के समीपवर्ती क्षेत्र एरीज बैंड पर एक दुकान संचालक के शाम के समय खुलेआम लोगों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने दुकान संचालक के ख़िलाफ कार्रवाई की।
पुलिस जानकारी के मुताबिक नगर के समीपवर्ती क्षेत्र एरीज बैंड में एक ग्रामीण युवक अपनी दुकान में खुलेआम ग्रामीणों को शराब पिलाता है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिस पर तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्र में कई बार गश्त की लेकिन युवक को पुलिस के आने की भनक लग जाती थी। और वह दुकान से फरार हो जाता था वहीं गुरुवार देर शाम को पुलिस ने दोबारा क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान युवक दुकान में लोंगो को शराब पिलाते हुए पाया गया। जिस पर पुलिस ने दुकान संचालक समेत अन्य दो युवकों पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि खुलेआम अपनी दुकान में शराब पिलाने पर दुकान संचालक व अन्य दो युवकों पर पुलिस एक्ट में 1500 की चालनी कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।