उत्तराखंड
साइबर ठगों ने ओमकुमार के खाते से उड़ाए 14000 रुपये।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – डीएसबी कॉलेज के छात्र के खाते से साइबर ठगों ने 14000 रुपये उड़ा लिए। जिसके बाद छात्र ओमकुमार ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
ओमकुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर में वह अपनी क्लास पड़ रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 14000 रुपये निकालने का मैसेज आया। जिसके बाद उसने तत्काल अपने दोस्तो के माध्यम से बैंक को इसकी जानकारी दी।
जिस पर बैंक वालों ने युवक को रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर के एटीएम से उसके खाते से पैसे निकलने की जानकारी दी। साथ ही बैंक वालों ने युवक को मामले की कोतवाली में तहरीर देने को कहा है।
जिसके बाद युवक ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवक द्वारा तहरीर दी गई है ।जिसे साइबर सेल को भेज दिया गया है।