उत्तराखंड
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के चलते नैनीताल प्रशासन अलर्ट। प्रवेशद्वार पर बढ़ी चौकसी।
Newsupdatebharat/Report Seema Nath
नैनीताल – कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी लहर कम होने के बाद पर्यटन स्थलों को अनलॉक किया गया है। पर्यटक स्थलों पर भ्रमण की अनुमती मिलने के बाद पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती दिख रही है। वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों की तादाद ज्यादा ही नजर आ रही है। पर्यटकों के साथ तीसरी लहर दस्तक ना दें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क हैं।
नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को रूसी बाईपास पर रोककर उन्हें शटल सेवा के जरिए शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। घूमने आए रहे पर्यटकों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। बिना मास्क घूमने पर चालान काट लिया जाएगा। वही स्वास्थ्य विभाग जगह जगह शिविर लगाकर नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का रैपिड जांच कर रही है।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि जगह जगह पर चेकिंग करके ही पर्यटकों को शहर ने प्रवेश दे रहे हैं। कोविड 19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों का चालान काटा जा रहा है। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के आ रहे पर्यटकों की रैपिड जांच हो रही है। फ़र्जी कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आने वालों को प्रवेश द्वार पर ही रोक लिया जा रहा है। उन पर्यटकों वापस भेज दिया जा रहा है।
नैनीताल भ्रमण पर आए पर्यटक को मास्क ना पहले पर टोका गया तो वह स्वयं को किसी पार्टी का नेता बताकर पुलिस से बहस करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने चालान काटकर उसे छोड़ दिया।