Connect with us

उत्तराखंड

बच्चों को लेगेगी कोविड वैक्सीन, जानिए बच्चों का कब से होगा वैक्सीनेशन इस खबर से

Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल  –  जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने (वर्चुवल) विडियों कॉफ्रेंस के द्वारा 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए होने वाले कोविड टीकाकरण को देखते हुए जिले के सभी उपजिलाधिकारी, चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को 2 जनवरी तक जिले के सभी विकासखण्डों के टीकाकरण के रोस्टर जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को सभी तहसीलों में आयोजित होने वाले टीकाकरण को भव्य रूप से किये जाने के उद्देश्य सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चि करें।
डीएम ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि टीकाकरण के दौरान यदि मौसम खराब, ओला वृष्टि इत्यादि समस्याऐं उत्पन्न होती है तो ऐसी स्थिति में जेसीबी व अन्य मैन पॉवर के साथ आवश्यक वस्तुओं की  पूर्व में ही सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाऐं, ताकि टीकाकरण के दौरान किसी तरह प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
साथ ही डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पर्याप्त मात्रा में दवाईयां, मास्क, सैनेटाइजर व अन्य कोविड-19 से सम्बन्धित उपकरण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि टीकाकरण का आंगनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम वृहद रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार-प्रसारं करें ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न हो सके। उन्होंने कहा कि जिन विकासखण्डों में सर्वाधिक स्कूल है उनमें विशेष टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि कोई बच्चा छुट्टीयों के कारण जिले या अन्य क्षेत्रों में गये हुए हैं तो उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उन क्षेत्रों के अधिकारियों को सूचित करते हुए बच्चों को टीका लगाया जा सके।
उन्होंने वर्चुवल बैठक के दौरान शासन द्वारा प्रस्तावित सभी 7 जनवरी 2022 को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कार्यक्रमों को भव्य रूप किये जाने की रूप रेखा और तैयारियॉ सुनिश्चित करें।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page