उत्तराखंड
सड़क किनारे खड़ी साइकिल संचालको के खिलाफ प्रति साइकिल पांच सौ रुपए चालानी कार्रवाई की गई।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema
नैनीताल – नगर के मॉल रोड़ में लंबे समय से साइकिल संचालक किराए पर लगाने के लिए अपनी साइकिलों को माल रोड के किनारे खड़े कर रहे है। इसके साथ ही किराए पर दी जाने वाली साइकिलें पर्यटक वन वे में भी चला रहे हैं। जिससे आए दिन मॉल रोड़ में जाम की स्थिति बनी रहती हैं और दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता हैं।
कई बार पुलिस ने संचालको से सड़क किनारे खड़ी साइकिलों को हटाने के लिए कहा लेकिन संचालक अपनी मनमानी पर डटे रहें।
जिसके बाद रविवार को पुलिस को माल रोड़ पर जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी साइकिल संचालको के खिलाफ प्रति साइकिल पांच सौ रुपये की चालानी कार्रवाई कर जमकर फटकार लगाई।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार साइकिल संचालकों से साइकिल हटाने के लिए कहा लेकिन संचालक अपनी मनमानी करते रहें। जिस पर उन्होंने क्रेन बुलाकर एक दर्जन से अधिक साइकिलों को जब्त कर चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत देकर साइकिल वापस कर दी।