उत्तराखंड
पर्यटक की कार पर चढ़ी थी काली पट्टी पुलिस ने काटा दो हजार का चालान।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seema Nath
नैनीताल। सरकार के आदेशानुसार गाड़ी के शीशों पर काली पट्टी लगाने पर मनाही है और साथ ही सख्त कार्रवाई के निर्देश भी है। इसके बावजूद भी नैनीताल आए पर्यटकों की गाड़ी के शीशों पर काली पट्टी चढ़ी हुई थी। जिस पर पुलिस द्वारा पर्यटकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार को लखनऊ से नैनीताल घुमने आए पर्यटकों की कार संख्या यूपी 32एलई4002 के शीशों पर काली पट्टी चढ़ी हुई थी। तल्लीताल चौकी पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान पर्यटकों की कार को रोक कर वाहन से काली पट्टी हटाने को कहा तो पर्यटक पुलिस से बहस करने लगे जिस पर पुलिस ने पर्यटकों को जमकर फटकार लगाई और उनकी गाड़ी के शीशों पर लगी काली पट्टी हटा दी।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि सेक्टर न.1 आदर्श इक्लेव फ्लैट न.48 साइन इंदिरा नगर लखनऊ निवासी सदाब अहमद की कार पर काली पट्टी चढ़ी हुई थी। जिस पर पुलिस ने पर्यटक पर दो हजार की चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया।
इस मौके पर एसआई हरीश पुरी व आशीष कुमार मनोज जोशी आदि मौजूद रहें।