उत्तराखंड
स्तन कैंसर जागरूकता अभियान और शिविर का आयोजन किया गया।
Newsupdatebharat /Uttarakhand/
Nainital /Report – Seema Nath
नैनीताल। महिलाओं में स्तन कैंसर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को जिला अस्पताल बीडी पांडे में महिलाओं के लिए स्तन कैंसर जागरूकता अभियान व शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रुदपुर के मेडिसिटी अस्पताल से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.योगेंद्र भाकुनी ने लोगों का परीक्षण किया गया, साथ ही महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान डॉ.भाकुनी ने बताया कि स्तन कैंसर का इलाज संभव है। इससे डरने व शर्माने की जरूरत नहीं है बल्कि स्तन कैंसर का पता चलते ही समय से इलाज कराने पर इसका इलाज संभव है। साथ ही बताया कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता होना अति आवश्यक है।
वहीं आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि यह बीमारी असामान्य रहन-सहन व गलत खानपान की वजह होती है जिसके प्रति लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आशा फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से लोगों के बीच जाकर उन्हें स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति अभियान चलाकर लोगों जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान पीएमएस डॉ. के.एस धामी, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला,डॉ. दुग्ताल, डॉ.मोनिका कांडपाल,डॉ. देवेंद्र मेहरा, डॉ. अर्जुन रावत, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. वर्मा, डॉ. प्रियांशु, अनिल शर्मा, मुन्नी तिवारी, ईशा शाह ,तमन्ना ,गीतिका गंगोला,नीलू एल्हंस आदि लोग मौजूद रहें।