उत्तराखंड
बंदरों के आतंक से क्षेत्रवासी अत्यधिक परेशान। बंदरो ने हमला कर एक युवक को घायल किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
बेतालघाट – बेतालघाट में कटखने बंदरों के आतंक से क्षेत्रवासी अत्यधिक परेशान है। वहीं लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की प्रशासन से मांग की जा रही है। इसी के चलते रविवार सुबह बेतालघाट में न्यूज पेपर बांटने जा रहे पेपर विक्रेता को बंदरो ने हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय लीला राम रोज की तरह न्यूजपेपर बांटने जा रहे थे की अचानक दैनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट के समीप बनी पानी की टंकी पर मौजूद बन्दरो के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया। और लीला राम के हाथ व पीठ पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
हमले के बाद जब लीला राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में टीटनेस का इंजेक्शन लगाने पहुंचे तो कर्मचारियों ने इंजेक्शन उपलब्ध न होने का हवाला देते हुए उन्हें वहा से भेज दिया। जिसके बाद उन्होंने प्राइवेट मेडिकल सेंटर जाकर टिटनेस इंजेक्शन लगवाया।