उत्तराखंड
बकरीद को लेकर एसएसपी ने ली बैठक। दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – आगामी ईद के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने समस्त क्षेत्राधिकारियों व मुस्लिम समुदाय क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ पुलिस लाइन में बैठक आयोजित कर बकरीद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते ईद के त्यौहार को सौहार्द पूर्ण तरीके से अपने घरों में रहकर मनाए। वहीं एसएसपी ने बकरीद को लेकर समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षो को निर्देश दिए कि त्यौहार के दिन हर छोटी बड़ी घटनाओं को गम्भीरता से लिया जाए। इसके साथ ही बकरीद पर देने वाली कुर्बानियों को लेकर कोई विवाद न हो इसको लेकर संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरे लगाए जाए। साथ ही अराजक तत्वों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर पैनी नजर रखी जाए।
इस दौरान एसएसपी ने सामूहिक रुप से नमाज अदा न करने और समाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।
वहीं पुलिस अधिकारियों को सरकारी वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड के नियमों व सामाजिक दूरी के पालन के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान एएसपी देवेंद्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी सन्दीप नेगी, मल्लीताल कोतवाली अशोक कुमार, एसओ विजय मेहता समेत अन्य लोग मौजूद रहें।