उत्तराखंड
टैंकर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिडंत हुई। अस्पताल पहुंचने से पहले घायल बाइक सवार ने रास्ते तोड़ा दम।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग पर ज्योलिकोट के समीप तेल से भरे टैंकर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा जा रहा था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल मोर्चरी में भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग ज्योलिकोट के समीप तेल का टैंकर संख्या यूपी 25 बीटी 9007 ज्योलिकोट से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। वहीं मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 38 वी 2935 में सवार जीशान (22) निवासी संभल उत्तर प्रदेश का है जो हल्द्वानी की ओर जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक ने गलत साइड से टैंकर को ओवरटेक करने का प्रयास किया जिससे दोनो की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार संभल उत्तर प्रदेश निवासी जीशान (22) दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर इसकी सूचना ज्योलिकोट चौकी को दी। मौके पर पहुंचे ज्योलिकोट पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया जिसमें घायल 22 वर्षीय युवक को तत्काल उपचार के लिए हल्द्वानी हायर सेंटर भेज दिया गया। लेकिन युवक के सिर में गम्भीर चोट आने की वजह से उसकी अस्पताल पहुँचने से पहले ही मृत्यु हो गई।
एसओ विजय मेहता ने बताया बाइक में सवार दूसरे युवक का कहना है कि ओवर टेक करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार तेल के टैंकर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।