Connect with us

उत्तराखंड

चलती बाइक पर गिरा पहाड़ी से बोल्डर। असंतुलित होकर बोल्डर के साथ खाई में गिरे बाइक सवार दोनों युवक। एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।

Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
गरमपानी – भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित दोपांखी के समीप थुवा की पहाड़ी से अचानक एक बोल्डर हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही बाइक पर गिर गया हादसे में बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगल पड़ाव हल्द्वानी निवासी सौरभ सागर (26 ) और जेल रोड हल्द्वानी निवासी पंकज गोस्वामी गुरुवार को बाइक संख्या यूके04एबी-3425 से अल्मोड़ा की ओर जा रहे थे। की तभी दोपांखी के समीप एकाएक थुवा की पहाड़ी से  एक बोल्डर चलती बाइक पर आ गिरा। जिसके बाद बोल्डर गिरने से बाइक सवार दोनो युवक असंतुलित होकर बोल्डर के साथ ही खाई में जा गिरे।  घटना की सूचना मिलते ही राजमार्ग से गुजर रहे सेना के जवानों तथा खैरना चौकी पुलिस के राजेंद्र गोस्वामी व प्रयाग जोशी ने स्थानीय लोगों व राहगीरों की सहायता से  रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों युवकों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला।
जिसके बाद दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सौरभ सागर को मृत घोषित कर दिया जबकि साथी युवक पंकज गोस्वामी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर घंटो यातायात बाधित रहा। जिससे हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page