उत्तराखंड
कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किच्छा के महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Kichha Report Vikas Dabara
किच्छा – किच्छा के महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट रूद्रपुर रोड किच्छा में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बनने और गणेश उपाध्याय पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के प्रदेश प्रवक्ता और हाजी सरवर यार को प्रदेश संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोर शोर से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान विधानसभा के प्रभारी सुहेल सिद्दीकी भी मौजूद रहे
रुद्रपुर रोड स्थित किच्छा के महाराजा अग्रसेन टेस्ट में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बनने और दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय तथा हाजी सरवर यार खा का स्वागत समारोह रखा गया। जिसमें सैकड़ों लोगों द्वारा पूर्व मंत्री बेहड का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। और इस भीषण गर्मी में बिना पंखे, बिना पीने के पानी का कार्यक्रम नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन समारोह में कम कुर्सियां भी कम रखी गई थी जिस कारण तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता खड़े नजर आए।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उन पर सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और कांग्रेस के हर एक छोटे व बड़े कार्यकर्ता को साथ लेकर किच्छा विधानसभा सीट के साथ-साथ उधम सिंह नगर जिले की पूरी 9 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी
नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय ने कहा कि इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों में समस्त सीटें कांग्रेस पार्टी के खाते में जाएगी देश की जनता जिस प्रकार महंगाई से जूझ रही है उससे मोदी सरकार पूरी तरीके से फेल हुई है और इस बार उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण शुक्ला, किन्नू बाबा, निर्मल हंसपाल, बबलू चौधरी, हाजी सरवर खान, विधानसभा प्रभारी सुहेल सिद्दीकी, रामबाबू, अरूण तनेजा, फिरदौस सलमानी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजर सिंह, गुड्डू तिवारी, ठाकुर संजीव सिंह, बंटी पपनेजा, कुलदीप, लक्की अंग्रेज सिंह, इंद्रपाल सिंह, रूबल, गौरव बेहड, सोनू ठाकुर, सौरभ बेहड, गुरप्रीत सिंह, मनीष बंसल, पुनीत यादव, जितेंद्र संधू, जसविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, कमलजीत बठला, मनीष चिटकारा, दीप हंस पाल प्रवीण सेन, फजील खान, धर्मेंद्र सिंधी, धनीराम, रिजवान अंसारी, दिलीप सिंह, चंदन पांडे आदि मौजूद थे।