उत्तराखंड
क्रय विक्रय समिति की दुकान डिपो धारक के खिलाफ एसडीएम से की शिकायत। एसडीएम ने शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ की कार्रवाई।
Newsupdatebharat Uttarakhand Kichha Report Vikas Dabara
किच्छा – किच्छा नगर पालिका के सभासद प्रतिनिधि जगरूप सिंह गोल्डी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल से मिलकर क्रय विक्रय समिति की दुकान डिपो धारक की शिकायत दर्ज कराई गई। प्रतिनिधि गोल्डी ने बताया कि उक्त दुकानदार अपनी मर्जी से दुकान और खोलता बंद करता है।
कोई समय निर्धारित नहीं है पिछले माह शासन में चीनी का आवंटन किया गया था, मगर उक्त दुकानदार ने चीनी का एक दाना भी नहीं बांटा जिससे लोगों में आक्रोश है। एक तरफ सरकार तो लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर उन्हीं की द्वारा खुली हुई समितियां भ्रष्टाचार का काम करती हैं।
जगरूप सिंह गोल्डी का कहना है कि इस तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर जल्द ही उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इस मौके पर वार्ड के राजू कश्यप, अर्जुन कोली, मनोज सक्सेना, हिना सेन, प्रवीण सेन, संजय सक्सेना, आदि लोग उपस्थित थे।
शिकायत मिलते ही उप जिलाधिकारी ने शिकायत पर तुरंत करते हुए दुकान स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। और तुरंत दुकान स्वामी को बदलने की संबंधित समिति को आदेश दिया