उत्तराखंड
जागेश्वर धाम में हुई अभद्रता पर भाजपा सांसद का कांग्रेसियों ने फूंका पुतला
Newsupdatebharat Uttarakhand Kichha Report Vikas Dabara
किच्छा – अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम परिसर में बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा कथित तौर पर गाली-गलौज करने के मामले मे कांग्रेस किसान प्रदेश महासचिव विनोद कोरंगा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के महाराणा प्रताप चौक पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
इसके उपरांत नैनीताल रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान जी से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को सद्बुद्धि देने के प्रर्थना की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कोरंगा एवं कांग्रेस किसान प्रदेश महासचिव ने संयुक्त से कहा देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला के जगेश्वर धाम मंदिर मे भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जिस तरह से गाली गलौज कर देवभूमि का अपमान किया है,जिस हम किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी उत्तराखंड सरकार से मांग है कि तत्काल प्रभाव से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की गलत गिरफ्तारी हो और हमारी भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि इस तरह के सांसद को पार्टी से बाहर किया जाए। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम कोरंगा, कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा जिला महामंत्री फिरदौस सलमानी मौजूद रहे।