उत्तराखंड
खाद्य पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ नगरपालिका सभासदों ने खोला मोर्चा। शिकायतें लेकर तहसीलदार के पास पहुंचे।
Newsupdatebharat Uttarakhand Kichha Report Vikas Dabara
किच्छा – किच्छा नगरपालिका के सभासदों का एक शिष्टमंडल तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी से मिला। तहसीलदार से मुलाकात कर सभासद प्रतिनिधि ने एक स्वर में पूर्ति निरीक्षक की शिकायतों का पोटला खोला।
सभासदों ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक का अपने कार्यालय में ना बैठ कर कार्य करना, राशन कार्डो का ऑनलाइन ना करना, नए राशन कार्ड ना बनाए जाने, गरीब जनता के राशन कार्ड सफेद कराए जाने की व्यवस्था आदि समस्याओं से तहसीलदार को अवगत कराया
शिष्ट मंडल में सभासद प्रतिनिधि एवं युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगरूप सिंह गोल्डी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से लोगों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक को कई बार समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है, परंतु पूर्ति निरीक्षक के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने तहसीलदार से पूर्ति निरीक्षक के तबादले की भी मांग की और कहा कि राशन डिपो धारक अपनी मनमानी कर रहे हैं अपनी मनमुताबिक डिपो खोलते हैं लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है इसकी शिकायत तहसीलदार से की शिकायत करने वालों में सभासद प्रतिनिधि इंतजार मलिक सभासद प्रतिनिधि सतीश गुप्ता तौसीफ अहमद फजील खान अमन आदि लोग उपस्थित थे