उत्तराखंड
जंगल गए अधेड को हाथी के झुंड ने कुचलकर मौत के घाट उतारा।
Newsupdatebharat Uttarakhand khatima Report News Desk
खटीमा – तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा वन क्षेत्र के पश्चिमी किलपुरा कक्ष के प्लांट संख्या- 14 में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उस अधेड की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मृत शरीर को कब्जे में लेकर इसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की पहचान उम्मेद सिंह बोरा पुत्र तेज सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी चटिया फार्म पोस्ट बिगराबाग, खटीमा उधम सिंह नगर के रूप में हुई।
वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण उम्मेद सिंह लकड़ी व घास के लिए सुबह जंगल आया था। उसी दौरान हाथी का झुंड आ गया। जिसने उसको बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उसकी पसलियां टूट गई व कुछ घाव पीठ पर थे, जिससे उसकी मृत्यु हो गई बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ शव को विच्छेदन गृह नागरिक अस्पताल खटीमा भेजा।
वन विभाग की टीम ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बढ़ाया। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अनुसार जल्द ही मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दी जाएगी।