उत्तराखंड
पशु वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पशुओं को लगी रिफ्लेक्टर युक्त माला।
Newsupdatebharat/ Report Rahul Singh Darmwal
काशीपुर- रात में पशुओं की वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काशीपुर थाना आईटीआई पुलिस ने रात में सड़कों पर घूम रहे पशुओं को रिफ्लेक्टर युक्त माला पहनाई गई है। ताकि वह रात के समय वाहन की लाइट पड़ने पर रिफ्लेक्टर हो कर वाहन चालक को दिखाई देगी। की सड़क पर जानवर है।
पशु सड़क दुर्घटना के बारे जब सहायक पुलिस अधीक्षक काशीपुर अक्षय प्रलाद कोंडे ने वाहन चालकों से पूछताछ की तो वाहन चालकों ने बताया कि रात के समय वाहन चलाते वक्त अंधेरा होने की वजह से सड़क पर खड़े, बैठे जानवर उन्हें नजर नहीं आते हैं, अंधेरे में दिखाई नहीं देने के कारण जानवर वाहन की चपेट में आ जाते है।
रात में पशु सड़क दुर्घटना होने की वजह जाने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक ने इन सड़क हादसों को रोकने का उपाय निकाला।
क्षेत्राधिकारी काशीपुर ने स्थानीय संस्था और थाना पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र में सड़क पर घूम रहे गोवंशीय पशुओं को रिफ्लेक्टर युक्त माला पहनाई गई। जिससे क्षेत्र में हो रहे पशु सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।
साथ ही क्षेत्राधिकारी ने रात में पेट्रोलिंग करने वाली टीमों को हिदायत दी है कि रात में जो भी पशु दिखाई दे उसको रेडियम युक्त
गोवंशीय पशुओं की वाहनों से दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु थाना आईटीआई पुलिस ने पशुओं को लगाई रिफ्लेक्टर युक्त माला पट्टी पहनाई जाए। रेडियम युक्त माला पहनाने से पशु सड़क हादसों में कमी आएगी। साथ वाहन चालकों को हिदायत दी है कि दुर्घटना करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।