अल्मोड़ा
सावन मास का पहला सोमवार। विशेष पूजा के लिए भक्तों की लगी भीड़
Newsupdatebharat Uttarakhand
Almora/Report Govind Rawat
जोगेश्वर – सावन मास का पहला सोमवार है जिसके चलते अल्मोड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध मंदिर जागेश्वर धाम में सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। देश के कई राज्यों से विभिन्न शहरों से श्रद्धालु जागेश्वर धाम में शिव की विशेष पार्थिव पूजा के लिए आते हैं।
पूरे सावन मास में पार्थिव पूजा का महत्व होता, लेकिन पहले सोमवार को पार्थिव पूजा का एक विशेष महत्व होता है। जागेश्वर धाम में पहुंचे भक्तों द्वारा शिव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। पार्थिव पूजा के साथ-साथ रूद्राक्ष अभिषेक और अन्य पूजाएं की जा रही है।
कोविड संक्रमण के चलते कोविड नियमों के तहत की पूजा कराई जा रही है। 100 लोगों को पूजा की अनुमति दी गई है जिसकी बुकिंग एक दिन पहले ही हो गई थी। श्रद्धालुओं की एक सीमा के अंदर भी दर्शन की अनुमति दी गई है। कोविड 19 गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।