Connect with us

उत्तराखंड

हनुमान घाट पर 1008 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण एवं कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की गई।

Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार –  श्रावण मास के अंतिम सोमवार को प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित घाट पर 1008 पार्थिव शिवलिंग का पूजन महंत रविपुरी महाराज के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान के साथ किया गया। पूजन कर विश्व कल्याण की कामना और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
मुख्य यजमान प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने पार्थिव शिवलिंग पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि कलयुग में पार्थिव शिवलिंग का पूजन कूष्माण्ड ऋषि के पुत्र मंडप ने प्रारम्भ किया था। सावन मास में पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा करने से भक्त को धन, धान्य और आरोग्य के साथ-साथ पुत्र रत्न की भी प्राप्ति होती है। इसके अलावा भक्तों को सभी प्रकार की मानसिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। लंका विजय से पहले भगवान राम ने भी शिव के पार्थिक शिवलिंग का पूजन किया था। उन्होंने बताया कि पार्थिव शिवलिंग के पूजन से समस्त मनोकामनायें पूर्ण होती हैं। सपरिवार पार्थिव शिवलिंग बनाकर शास्त्र सम्मत विधि विधान से पूजन करने पर पूरा परिवार सुखी रहता है। आचार्य राजीव पंडित, सुधीर डंडरियाल, मनीष डंडरियाल, संजय शर्मा, बालकृष्ण बहुगुणा, अनिल उनियाल ने विधि विधान के साथ पूजन किया। इस अवसर पर कृष्ण चंद शर्मा, पुनीत सलूजा, श्याम अरोड़ा, सौरभ बंसल, पुष्पेंद्र पुष्पी शर्मा, रमेश शर्मा, रमा शर्मा, सन्नो देवी, उमा शर्मा आदि उपस्थित थे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page