उत्तराखंड
हरिद्वार को मिलेगा प्रदेश का पहला कला पार्क।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार- धर्म नगरी के पर्यटन स्थलों में जल्द ही कला पार्क का नाम भी जुड़ जाएगा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से हरिद्वार में कला पार्क विकसित किया जा रहा है जो कि श्रधापुरम कॉलोनी का का चयन हो गया है आपको बता दें कि यह प्रदेश का पहला कला पार्क होगा जो कि 6 महीने में तैयार हो जाएगा।
एचआरडी के सचिव डॉ ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि कला पार्क का विकसित करने का योजना धरातल पर उतरने की कवायद शुरू हो गई है पार्क के लिए उतरी हरिद्वार में श्रद्धापुरम कॉलोनी में पार्क का चयन किया गया है पार्क में परिडा मूर्ति कला एक चित्रकला का अनूठा संगम होगा जोकि कला प्रेमियों और पर्यटक को आकर्षित करेगा पार्क में स्कूली बच्चे के छात्र-छात्राएं भी भ्रमण करके कला को की बारीकियों को समझ सकेंगे के ललित नारायण मिश्र के अनुसार मूर्ति कला केंद्र की ओर से पार्क में घूमने आने वाले बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा पार्क 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
वही परीदा मूर्ति केंद्र के स्वामी फकीर चंद्र फरीदा ने बताया कि उनके द्वारा काफी समय से बच्चों को मूर्तिकला सिखाने का कार्य किया जा रहा है अब जब एच आई डी के सचिव ललित नारायण मिश्रा ने उनसे यह आग्रह किया है तो वह उस पार्क में अपने द्वारा की बनाई गई मूर्तियों को भी स्थापित करेंगे और बच्चों को विभिन्न तरह की मूर्ति कला सिखाने का कार्य करेंगे आपको बता दें कि फकीर चंद परीदा ने संसद भवन में महाराणा प्रताप की का स्टेच्यू बनाया गया है