उत्तराखंड
आगामी 10 अगस्त से मातृ सदन के शिष्य आत्मबोधानंद अनशन शुरू करेंगे।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार- पिछले डेढ़ दशक से गंगा की निर्मलता ओर अविरलता के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था मातृ सदन अब एक बार फिर अनशन की राह पर हैं। इस बार यह अनशन किसी नई मांग को लेकर नहीं होकर मातृ सदन द्वारा पूर्व में लड़े जा रहे विचाराधीन मामलों को लेकर किया जाएगा। जिसे मातृ सदन के शिष्य आत्मबोधानंद अनशन शुरू करने जा रहे है।
इस बार अनशन शुरू करने से पहले मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मातृ सदन के दर्जनों केस ऐसे हैं जिन पर अभी तक सुनवाई भी शुरू नहीं हुई है जिसके लिए मातृ सदन आगामी 10 अगस्त से अनशन करने जा रहा है । उन्होंने कहा कि मातृ सदन हमेशा से ही अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा है जिसमें उसके कई संत शहीद भी हो गए हैं जिनमें स्वामी निगमानंद और स्वामी सानंद प्रमुख हैं जिनके बाद भी न्यायालय में विचाराधीन है जिस पर उनकी मांग है कि उनके सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए एसआईटी गठित की जाए जिसकी अध्यक्षता हाई कोर्ट के जज द्वारा की जाए। उनका कहना हैं कि जब तक उनकी मांग नही मानी जाती तो मातृ सदन द्वारा 10 अगस्त से जारी होने वाला अनशन लगातार जारी रहेगा।