उत्तराखंड
अगर आप छुपते छुपाते पहुंच रहे हैं उत्तराखंड हरिद्वार तो आप पर हैं उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड पुलिस की नजर / चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कावड़ प्रतिबंधित।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार – उत्तराखंड सरकार ने बार कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद भी कांवडिये आना नहीं छोड़ रहे है। तमाम प्रतिबंधों के बावजूद कांवड़िये हरिद्वार की सीमा में घुसने का प्रयास लगातार कर रहे है। बार्डर सील होने पर कांवड़िये रेलवे से हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
हरिद्वार पुलिस द्वारा ट्रेनों के माध्यम से हरिद्वार पहुँचे 400 से अधिक कावंड़ियों को बैरंग लौटा दिया गया। कांवड़ियो को वापस भेजने के लिए जीआरपी पुलिस ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बसों को को खड़ा किया गया है।
रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कांवड़ियो को रेलवे स्टेशन पर ही पकड़कर बसों में बैठाकर हरिद्वार की सीमा के बाहर छोड़ा जा रहा है।
एसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने बताया कि उनके द्वारा लगातार रेलवे स्टेशनों पर अनोउंसमेन्ट कराया जा रहा है। लेकिन फिर भी पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आने वाली ट्रेनों के जरिए कांवड़िये हरिद्वार पहुँच रहे है। हरिद्वार रुड़की और ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन के बाहर बसें लगाई गई है। इन बसों में बैठाकर कावंड़ियों को वापस लौटाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दूर से आने वाले कांवड़ियों का रेलवे स्टेशन पर ही रिज़र्वेशन करवाकर ट्रेनों के माध्यम से वापस भेजा जा रहा है।