Connect with us

उत्तराखंड

हरिद्वार के रोपवे (उड़न खटोला) व्यापार बंद होने के कारण लोग बेरोजगार जल्द सुने इनकी सरकार -उद्योग व्यापार मंडल

Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार  – हरिद्वार उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विगत 4 माह से बंद पड़े रोपवे सेवा (उड़न खटोला) को संचालित कराने के लिए धरना दिया गया।  जिसमें अपर रोड मोती बाजार सहित आसपास सैकड़ों व्यापारी प्रसाद विक्रेता एवं मां मनसा देवी के आस्थावान श्रद्धालु शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष डॉ० नीरज सिंघल ने कहा कि विगत 4 माह से बंद पड़े रोपवे (उड़न खटोला) के कारण हजारों व्यापारियों प्रसाद विक्रेताओं के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कोई भी इनकी सुनने वाला नहीं है। स्थानीय प्रशासन नगर निगम सहित उत्तराखंड शासन के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है। लाखों मां के भक्तों निराश एवं हताश होकर वापस चले जाते हैं। यह कैसी हिंदू विरोधी मानसिकता की सरकार है।
 उन्होंने कहा कि आज यह सांकेतिक धरना शासन प्रशासन नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए किया गया है। अब इसके बाद क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा।
 इस संबोधन पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि मां मनसा देवी रोपवे सेवा बंद होने से जहां हजारों परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, वही लाखों मां के भक्त आस्थावान श्रद्धालु उनमें विकलांग, दिव्यांग, बूढ़े, बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं मां मनसा देवी के दर्शन से वंचित होकर वापस जा चुके हैं। इसके पाप के भागी भाजपा की धामी सरकार जरूर बनेगी।
 उन्होंने कहा कि रोपवे सेवा बंद होने से सरकार को लाखों रूपये की राजस्व की हानि भी हो रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के व्यापारी और व्यापार को चौपट करने के लिए यह एक सुनियोजित षड्यंत्र हो रहा है। पहले ही हरिद्वार का व्यापारी और व्यापार करोना कुंभ और कावड़ बंदी के कारण अंतिम सांसे गिन रहा है।
 इस अवसर पर अपने संबोधन में मनसा देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज विश्नोई ने कहा कि आगामी सांकेतिक धरना प्रदर्शन सभी आसपास के व्यापारी सहयोग करेंगे और जब तक रोपवे सेवा प्रारंभ नहीं होती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
 विरोध करने वालो में राजेश गुप्ता, हरि त्रिवाल, बृज मोहन कौशल, विनोद पहलवान, रवि कुमार लड्डू, गोपाल बल्ली, बृजेश गुप्ता, हरि ओम, तरूण गुप्ता, दर्शन लाल, बलिराम भारत कुमार, मनीष कुमार, हर्ष प्रतीक, विकास कुमार, विनय त्रिवाल, विशाल जाटव, सुन्दर लाल, जितेन्द्र, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page