उत्तराखंड
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री सौजन्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव की तैयारियों हेतु की समीक्षा बैठक
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – एक दिन पूर्व केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री सौजन्य रविवार को हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम सभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की।
जिसमें उन्होंने बताया कि हरिद्वार एक मैदानी क्षेत्र है जो कि हमेशा ऐसे ही सेंसिटिव रहा है जिसको देखकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं उन्होंने कहा इस बार के चुनाव में कोविड के नियमों का सख्ताई से पालन हो सके इसके लिए भी टीमों का गठन किया गया है।
उत्तराखंड की मुख्य चुनाव अधिकारी सुश्री सौजन्य रविवार को हरिद्वार पहुंची जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्योंकि उत्तराखंड में होने वाले चुनाव उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के साथ होने हैं और हरिद्वार से सटे जो जिले आते हैं उनमें भी उसी तारीख को चुनाव होना है जिसको देखकर ज्ञान अनुमान लगाया जा रहा है कि वोटिंग के दिन ऐसी कम संभावना है कि लोग इधर से उधर जाएं उन्होंने बताया कि हरिद्वार के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा और और सरोवर लगाए जा रहे हैं जो लगातार क्षेत्र पर नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जो भी गाइडलाइन कोविड को लेकर दी गई है उनका अक्षर से पालन कराया जाएगा। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि मतदान के दिन और उससे पहले जिले से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों से किसी भी तरह की लिकर या कैश का मूवमेंट इधर से उधर ना ही इसके लिए जिलाधिकारी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मीटिंग बॉडर से लगे जिलों के अधिकारियों के साथ मीटिंग लगातार जारी है।