उत्तराखंड
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के माध्यम से पूरी करवाने की मांग की है।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र नेगी के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में हल्द्वानी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और महामंत्री संगठन अजेय कुमार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते जून में अपने हल्द्वानी दौरे के दौरान कोरोना महामारी से असमय अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के आश्रितों को नौकरी देने की घोषणा की थी। जो अब तक पूरी नहीं हुई हैं।
उन्होंने कहा की तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले पत्रकारों के आश्रितों को आउटसोर्स या उपनल के माध्यम से सरकारी विभागों में नौकरी दी जाने की घोषणा की थी। जो अभी तक पूरी नहीं हुई हैं जिसको लेकर वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा को वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के माध्यम से पूरी करवाने की मांग की है।
जिससे दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को नौकरी मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सकें।
इस दौरान प्रदेश मंत्री सुमित जोशी, ऑडिटर नवीन दत्त बगौली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि दुर्गापाल, जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गणेश जोशी, पवन सिंह कुंवर, चंदन बिष्ट, संजय पाठक आदि पत्रकार मौजूद रहे।