उत्तराखंड
जिला उपाध्यक्ष गीता कांडपाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण। प्रकृति को बचाने और सुंदर बनाने का प्रयास।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – हरियाली पर्व और इस समय जहां पूरे उत्तराखंड को हरा-भरा करने के लिए समाज सेवी संगठन वन विभाग प्रशासन पुलिस और सभी लोग एकजुट होकर या अलग-अलग हरा-भरा करने में जुटे हैं और तरह-तरह के वृक्ष जमीन पर लगाकर प्रकृति के लिए संदेश दे रहे हैं ऐसे में हल्द्वानी के अंतर्गत स्थानीय जज फार्म मुखानी में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महिला इकाई की जिला उपाध्यक्ष गीता कांडपाल के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा फलदार वृक्ष लीची, अनार व नींबू के पौधों का रोपण किया गया।
उन्होंने पर्यावरण प्रेमियों से भी निवेदन किया की वृक्ष चाहे कम ही लगाएं किंतु रोपित किए गए पौधों को सुरक्षा प्रदान करें जिससे कि वह व्यस्क वृक्ष के रूप में विकसित हो। अतः प्रत्येक रोपे गए पौधों के प्रति जागरूक रहकर अधिक से अधिक सरकार द्वारा वृक्षारोपण अभियान में जुड़कर धरा को हरा भरा रखने का प्रयास करें।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में हेमा बोरा, पूनम जोशी, किरण बिष्ट, ममता कांडपाल, सुनीता जोशी, भगवती बिश्नोई, पिंकी शुक्ला, कंचन जोशी, तनुजा, मंजू बिष्ट आदि ने सहभाग किया।