उत्तराखंड
स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के छूटे हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे सुमित हृदयेश, काठगोदाम से शुरू हुई इंदिरा विकास संकल्प यात्रा…
हल्द्वानी: कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश के नेतृत्व में रविवार को “इंदिरा विकास संकल्प यात्रा” की शुरुआत हो गई हैं।
बता दें की नेता प्रतिपक्ष स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश द्वारा हल्द्वानी के विभिन्न वार्डों में करवाए जा रहे विकास कार्यों को उनके जाने के बाद गति प्रदान करने के लिए कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी द्वारा “इंदिरा विकास संकल्प यात्रा” की शुरुआत की गई हैं। जिसका शुभारम्भ रविवार को शाम तीन बजे नरीमन चौराहे से हुआ जिसके बाद बाद यात्रा काठगोदाम चुंगी होते हुए गौला हेड और फिर देवलढूंगा पहुँची इसके बाद बद्रीपुरा से गोला बैराज फिर ठोकर लाइन होते हुए हाजी महोल्ला से नई बस्ती(वार्ड 1) में पहुँची जहा पर आज की यात्रा का समापन हुआ।
वहीं कांग्रेस की यह यात्रा सोमवार शाम 3 बजे वार्ड 34 (ब्युरा बंदोबस्ती खाम) में पहुँचेगी। वार्ड एक के लोगों ने कहा की वह कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में सुमित हृदयेश को भारी मतों से जीता कर विजय बनायेंगे।इस दौरान सुमित हृदयेश ने कहा की अब हल्द्वानी के रुके विकास कार्यो को पूरा कराने का जिम्मा हम सबके ऊपर है जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है।
वहीं पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट ने कहाँ की डॉ. इंदिरा हृदयेश जी ने वार्ड 1 क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण व विकासात्मक कार्य किये हैं। जिन्हें हम भुला नहीं सकते।
वरिष्ठ कांग्रेसी यशपाल आर्या ने बताया कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र देवलढूंगा में डॉ. इंदिरा हृदयेश जी की विशेष कृपा रही है। देवलढूंगा क्षेत्र में जनमिलन केंद्र से लेकर अंबेडकर मैदान के निर्माण में उनके योगदान को नही भुलाया जा सकता है।
इस दौरान मोहन बिष्ट, बहादुर बिष्ट, यशपाल आर्या, राहुल छिमवाल, जया बिष्ट , कमला सनवाल, योगेंद्र बिष्ट, गोविंद बिष्ट (एडवोकेट), विजय चंद्रा, नवीन पांडे, राजू रावत, मनीष पांडे, प्रदीप बिष्ट, कतील, गुरप्रीत सिंह चड्डा, श्री राजू थापा, श्री प्रदीप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।