उत्तराखंड
बीजेपी सांसद के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसी हुए एकजुट। “भोले बाबा के दरबार-नहीं सहेंगे अत्याचार” के नारे लगाकर किया पुतला दहन।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – देवभूमि की आस्था के पवित्र स्थल श्री जागेश्वर धाम में मंदिर प्रबंधन समिति से अभद्रता मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी भोला दत्त भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप का पुतला दहन कर गिरफ्तार करने की मांग की।
पीलीकोठी चौराहे पर बीजेपी सांसद के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने एकजुट होकर “भोले बाबा के दरबार-नहीं सहेंगे अत्याचार” के नारों के साथ पुतला दहन व बिरोध प्रदर्शन कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
सभी कांग्रेस जनों ने कहा कि हमारा उत्तराखंड देवभूमि है यहाँ के मंदिरों में इस प्रकार के अराजक लोगों का प्रवेश वर्जित करना चाहिये जिससे हमारी संस्कृति और आस्था पवित्र रह सके।
प्रदर्शन में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र देवभूमि व आस्था के केंद्र भगवान महादेव जी के दरबार श्री जागेश्वर धाम में मंदिर प्रबंधन व पूज्य बाह्मणों से गाली गलौज,दुर्ब्यवहार करना बहुत शर्मनाक है, हम इसका कड़ा विरोध कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हैं। अन्यथा हम सभी को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
इस मौके पर पूर्व दुग्धसंघ अध्यक्ष संजय किरौला, ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी, अनुशासन समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे, खजान पांडे जी, विजय सिजवाली, सचिव प्रदेश कांग्रेस भागीरथी बिष्ट, पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख जया कर्नाटक, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राधा चौधरी, पार्षद मुखानी मुकेश बिष्ट, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद राजेंद्र जीना, हिमांसू जोशी, कमान धामी, किरन मेहरा, महेश कांडपाल, प्रधान जगदीश कुल्याल, राजू सुयाल, प्रदीप सुयाल, नीलू नेगी, कमल जोशी, पूर्व प्रधान हरि प्रसाद, पूर्व प्रधान त्रिभुवन जोशी, मोनिका सती, संदीप भैसौड़ा, देवेंद्र बिष्ट, मुकेश बिष्ट, गोविंद थापा, भाष्कर पडलिया, शंकर सिंह कनवाल, मदन क्वीरा, मोहन बिष्ट, बालम अधिकारी, भैरव पांडे,रमेश बसेड़ा, नीरज कबड्वाल, गोपाल बिष्ट, अंकुर हर्नवाल, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।