उत्तराखंड
राजकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाईल टैबलेट दिया जाएगा। राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report Rahul Singh Darmwal
देहरादून – स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत सी महत्वपूर्ण घोषणाएं की। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा का प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। और उनकी स्मृति में सरकार 2 लाख रूपए राशि का ‘‘सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार’’ प्रारम्भ करने जा रही है।
साथ ही कहा कि राज्य की स्थानीय संस्कृति और भाषाओं के अध्ययन एवं शोध के लिए राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना की जाएगी।
और कहा प्रदेश के राजकीय स्कूलों की कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाईल टैबलेट दिया जाएगा जिससे ऑन लाईन पढ़ाई को और सुगम बनाया जाएगा। और इन मोबाईल टैबों में सभी शिक्षण सामग्री पहले से लोड रहेंगी। इतना ही नहीं कोरोना की तीसरी लहर से अपने बच्चों को बचाने के लिये हमने यह निर्णय लिया है कि हम बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।