उत्तराखंड
पुलिस में कैरियर बनाने वाले युवाओ के लिए असम पुलिस ने निकाली है भर्ती।
Newsupdatebharat Uttarakhand india report news desk
असम पुलिस ने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है। रिक्त पदों की संख्या 2440 है। जिसमें, कांस्टेबल (आर्म्ड ब्रांच) के 1429 पद, कॉन्स्टेबल (अनआर्म्ड ब्रांच) के 705 पद और सब इंस्पेक्टर के 306 पद शामिल हैं।सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कांस्टेबल (आर्म्ड ब्रांच) के लिए 10वीं पास, कॉन्स्टेबल (अनआर्म्ड ब्रांच) के लिए 12वीं पास होना चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और आवेदन 9 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है।कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल से 25 साल होनी चाहिए। वहीं सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा 20 साल से 26 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडीडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी। कैंडीडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.slprbassam.in पर विजिट करें।