Connect with us

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।

देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन आयुक्त कार्यालय ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रदेश में हर माह सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। अभियान के दौरान वाहनों की ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने संभागीय परिवहन अधिकारियों, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों, परिवहन कर अधिकारियों व सभी संभागीय निरीक्षकों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा
खराब वाहनों की फिटनेस रद्द हो
जांच के दौरान यदि वाहनों में तकनीकी दिक्कत है और खराब वाहनों का संचालन हो रहा तो ऐसे वाहनों की फिटनेस तत्काल निरस्त की जाए। समय-समय पर सभी मार्गों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए। ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर वाहनों की फिटनेस जांच के समय वाहनों में अंडर रन प्रोटेक्शन, रिफलेक्टर, स्पीड गवर्नर की कड़ाई से जांच हो।
गया है कि त्योहारों, मेलों व छुट्टियों के बाद लौटने वालों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन हो। शनिवार व रविवार के दौरान देहरादून, मसूरी व नैनीताल में अनिवार्य रूप से चेकिंग कराई जाए।
पर्वतीय मागौ पर रात में वाहनों का संचालन रोका जाए मोटरयान नियमावली के तहत पर्वतीय मार्गों पर सत्त में चाहन संचालन पर रोक लगाई जाए। स्टेज कैरिज वाहनों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाए।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page