उत्तराखंड
कोविड 19 की तीसरी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है।
Newsupdatebharat/Report Rahul Singh Darmwal
Uttarakhand – उत्तराखंड – कोविड 19 की दूसरी लहर में गिरावट के बाद कुछ छूट दी गई है जिसके चलते देश के अलग अलग शहरों से लोग उत्तराखंड की हसीन वादियां पहाड़ों की तरफ रूख कर रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। पहाड़ों को जाने वाली सड़कें हल्द्वानी,काठगोदाम, भवाली,भीमताल, नैनीताल, रामनगर, कालाढूंगी जाम में तब्दील हो रही है। इन सड़कों पर अब लोगो को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन को नियमों का पालन करवाने, पहाड़ी इलाकों में आने वाले पर्यटकों की चेकिंग और वाहनों की चेकिंग में भी दो- चार होना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस जाम को लगातार खुलवाने में प्रयासरत है। लेकिन वीकएंड होने की वजह से पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटक नैनीताल जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क भीमताल और नैनीताल पहुँच रहें हैं। प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में दवाब का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करवाने में परेशानियाँ आ रही हैं। छूट मिलने पर भारी तादाद में पर्यटकों का उत्तराखंड भ्रमण में आना तीसरी लहर को निमंत्रण देना है।