उत्तराखंड
एनएच 9 में आया मलबा और पानी। नदी में समा गए अल्टो कार और कैंटर।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Champawat / Report Rajendra Singh Rawat
चंपावत – चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग 9 में मंगलवार को बनलेख के पास पहाड़ी से अचानक मलबा और पानी आ गया। मलबा और पानी के साथ एनएच 9 में चल रहे कैंटर वाहन Uk05ca 0913 और अल्टो कार नाले में समा गए। जिससे अल्टो कार में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
वहा मौजूद लोने बताया कि पहाड़ी से तेज बहाव में मलबे के साथ पानी आया और सब कुछ अपने साथ बहा ले गया। मानों जैसे पहाड़ में बादल फट गया है। अल्टो कार में सवार पति पत्नी और तीन बच्चे घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि खीम सिंह गुड़गांव मैं नौकरी करते हैं जो अपने गांव पिथौरागढ़ गुरना से गुडगांव वापस जा रहे थे। टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग बंद होने के कारण उन्हें बनलेख में रुकना पड़ा था।