Connect with us

उत्तराखंड

एक करोड़ की लागत से तिवारी गाँव में सिंचाई नल कूप हुआ स्वीकृत।

बेतालघाट – जनपद प्रभारी एवं समाज कल्याण व परिवहन मंत्री यशपाल आर्या के विशेष प्रयासों से बेतालघाट के तिवारी गांव में एक करोड़ का नलकूप स्वीकृत हुआ हैं।
नलकूप के स्वीकृत होने पर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने बताया कि यह घोषणा एक माह पहले समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने ऊँचाकोट के एक कार्यक्रम में नैनीताल विधायक संजीव आर्या ने बेतालघाट तिवाड़ी गांव आमबाड़ी में सिंचाई हेतु नलकूप योजना का प्रस्ताव रखा गया था।
जिसमें कैबिनेट मंत्री ने कहा था कि किसी को कार्य करने के लिए घोषणा नहीं बल्की धरातल पर कार्य करने पर विश्वास रखना चाहिए।इसी उददेश्य पर एक माह के भीतर ही तिवाड़ी गांव में सिंचाई हेतु नलकूप योजना को स्वीकृति प्रदान कर 1 करोड़ रुपए की धन राशि स्वीकृत की गई है।
ज़िलाधिकारी के मुताबिक़ प्रथम चरण के कार्य हेतु 49 लाख़ 96 हजार रुपयों की धन राशि प्रदान हुई हैं ।
जिस पर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने पर्वतीय क्षेत्र बेतालघाट के तिवारी गांव में तीसरे नलकूप को स्वीकृति प्रदान करने पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्या का आभार व्यक्त किया।
अधिशासी अभियंता नलकूप ने बताया कि तिवाड़ी गांव नलकूप योजना का कार्य जल्द प्रारम्भ किया जायेगा। जिसका लाभ तिवाड़ी गांव, राज शेरा, आमबाडी, रोलिया गांव, टग्युडा बड़ा, पहानाकोट पट्टी, शेरबाड़ी, गंगधर, हरचनोली शेरा व गडमोला के सात सौ छोटे गरीब किसानों को लाभ मिलेगा, जिससे समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page