उत्तराखंड
महिला सभागार में बहुउद्देशीय जनसमस्या निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Betalghat Report Seema Nath
बेतालघाट – महिला सभागार गरमपानी में शुक्रवार को बहुउद्देशीय जनसमस्या निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाए गए। साथ ही विभागीय अधिकारियों ने जनता की समस्याओं का निराकरण किया। और विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी गई।
वही सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत ने बताया कि शिविर में जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। साथ ही बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के द्वारा लोन से संबंधित 40 फॉर्म वितरित किए गए। ग्रामीणों को ऋण आवेदन पत्र तथा स्वतः रोजगार की जानकारी दी गई।
एडीओ नवीन रावत ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 वृद्धावस्था पेंशन आवेदन फॉर्म, 4 विधवा पेंशन फॉर्म, 2 दिव्यांग पेंशन फॉर्म, 10 पेंशन से संबंधित भौतिक सत्यापन, 1 यूडी आई डी कार्ड तथा लोगों की पेंशन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
साथ ही ग्राम विकास विभाग द्वारा 30 बीपीएल कोड वितरित किए गए और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा 15 परिवार रजिस्टर की नकल दी गई। इसी क्रम में आधार से जुड़ी समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण किया गया।
साथ ही छड़ा खैरना ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने बताया कि महिला सभागार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का करीब 250 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस दौरान सभी विभागों द्वारा शिविर में स्टॉल लगाए गए और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में भी विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
इस दौरान शिविर में बाल विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास,बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम, पशुपालन विभाग समस्त विभाग के अधिकारी, वीडीओ लीलाधर आर्य, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बिना बेलवाल, हितेश मेहरा उपस्थित रहे।