उत्तराखंड
कृषि विभाग द्वारा स्पेशल कंपोनेंट के तहत हरीनगर सूखा में कृषि यंत्र वितरण किए गए।
Newsupdatebharat Uttarakhand Betalghat Report Seema Nath
बेतालघाट – अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र हरीनगर सूखा में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा स्पेशल कंपोनेंट के तहत विधायक संजीव आर्या और अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी गोरखा की मांग पर हरीनगर सूखा में कृषि यंत्र वितरण किए ।
जिसमें 71 लोगों को बीज व पानी की टंकी, और हरीनगर ग्राम पंचायत के चार वार्डो में 4 चक्की मशीन व 12 लोगों को पाईप के मंडल वितरण किए गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पी.सी गोरखा ने कहा सरकार के योजनाओं को धरातल पर लना हमारा मकसद हैं और हर व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए हम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने गरीब काश्तकारों को 1 कुंतल 20 किलो खाद देने की घोषणा की।। साथ ही कृषि अधिकारी डी.एस जलाल ने कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान हरीनगर ग्राम वासियों ने राज्य मंत्री पी.सी गोरखा को अपनी समस्याओ से अवगत कराया जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर खण्ड विकास कृषि प्रभारी अधिकारी डी.एस जलाल, सहायक कृषि अधिकारी ललित भट्ट, दर्माल, अनोप नेगी, ब्लॉक सन्वयक जग जीवन, प्रधान सूखा कु सुशीला आर्या, सरपंच संतोषी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ऊचकोट पुष्कर सिंह जलाल, के सी आर्या, पीताम्बर आर्या, प्रकाश आर्या, रूपेश आर्या आदि लोग मौजूद रहें।